Search Geological Mysteries Places In Blog

Wednesday 10 June 2020



          आज में आपको इक ऐसे रहस्य के बारे मैं बताने जा रहा हु, जिसका जिक्र राम के काल से किया गया है . और जिसके बारे में लोगों का यह कहना है की वह रामायण काल में  'श्री रामचंद्र भगवान'  ने अपनी वानर सेना तथा निल और नल के साथ मिलकर वह इंजीनियरिंग स्ट्रक्चर(ब्रिज) बनाया है;  जो आज भी उसी स्थान स्थित है. पर थोड़ा धुंदला सा हो गया है . उस रहस्य मय इंजीनियरिंग स्ट्रक्चर(ब्रिज) का नांम है राम सेतु जिसे  एडम्स ब्रिज भी कहा जाता है .


राम सेतु

         राम सेतु यह अरेबियन समुन्दर के ऊपर बना  हुआ एक सेतु (ब्रिज) है. भारत के तमिलनाडु राज्य के       रामानंदपुराम जिले के रामेश्वरम गांव (पम्बन इसलैंड) तथा श्रीलंका के मन्नार जिले के मन्नार गांव 
(मन्नार इसलैंड)को यह राम सेतु (ब्रिज) जोड़ता है.

                    राम सेतु और उसकी सॅटॅलाइट पोजीशन (मैप लिंक के साथ )नीचे की इमेज में दिई है. 

राम सेतु

satellite image (ram setu)

                                                            











          हिन्दू धर्म के पौराणिक कथाओं के अनुसार यह सेतु (ब्रिज) भगवान राम ने सीता को छुड़ाने के लिए , लंका मे पहुचने के लिए बनाया था.  देखने वालो का कहना है की यहाँ पानी बहुत उथला है और हम आसानी से उसके(राम सेतु के)ऊपर से चल सकते है.

         वैज्ञानिकों का कहना है की यह पत्थर की कड़ा के ऊपर प्रवाल की बनी और कठिन हुई एक नैसर्गिक ब्रिज है जो की समुन्दर के जल में जलमग्न है.  जो बाद में समुन्दर की रेती से भुज गयी हो.  कुछ वैज्ञानिकों का कहना है की यहाँ की रेती ४००० साल पुराणी है जब की वहा के पत्थर ७००० साल पुराने है जिस बिच राम काल था तो शक्य है की यहाँ सेतु(ब्रिज )राम काल में ही राम ने वानर सेना के साथ मिलकर बनाया हो पर इसका कोई ऐतिहासिक सबूत अभीतक नहीं मिला है;  सिवाय की रामायण में उसका जिक्र किया गया है, और वो जिक्र आज भी सत्य परिस्थिति में देखने को मिल रहा है .

      रामायण में यह जिक्र है, के सेतु तैरती पत्थरोंसे बनाया था (जो की उसके ऊपर राम लिखने से तैरते रहे).  हैरानी की बात है के ऐसे तैरनेवाले  पत्थर रामेश्वरम के आस पास मौजूद है.  भूवैज्ञानिक के माने तो ऐसे पत्थर ज्वालामुखी के  उद्रेक के समय जब गैस युक्त लावा(Lava) और उसका झाग जमींन  के ऊपर आता है, तो वो तेजी से ठंडा होता है; जिससे पत्थर बनता है जिस मे कई सारे गैस के खाली छिद्र होते है .उसी पत्थर को प्यूमिस(Pumice) कहा जाता है .  उसमे  बहुत हवा से भरे छिद्र होने के कारन वो पानी के ऊपर तैर सकते  है, लेकिन वह छिद्र पानी से भर जाने के बाद क्या ? इतने दिनों में तो उस छिद्रो में पानी भरा ही होगा ;  तो वो कैसे तैरेंगे ? इसका जवाब नहीं  मिल पाया हे .

       खैर जो भी हो आज तक तो ये सब हमने कही न कही पढ़ा ही होगा पर हमेशा की तरह  हमें उसके आगे चलना है .

      मेरी भूशास्त्र (Geology) स्टडी से पता चलता  है की राम सेतु एक तम्बोलों (Tombolo) है.  तम्बोलों एक जियोलाजिकल स्ट्रक्चर है, जो की समुन्दर मे समुन्दर की रेती (Sand)  के डेपोज़िशन (निक्षेपन ) प्रोसेस से बनता है.  यह तम्बोलों  मुख्य महाद्वीप को और द्वीप को एक साथ जोडने वाला रेती का एक भरीव ब्रिज होता है.

Tombolo

   तम्बोलों (Tombolo)कैसे बनता है और राम सेतु कैसे बना ?



                समुन्दर की लहरेअपने साथ बहुत सारी रेती भी लाती है वह रेती समुन्दर के लहरोंकी गति तेज होने के कारन समुन्दर की पानी में तैरती रहती है , पर  लहरोंकी गति कम होने पर पानी उसे उठाये नहीं रख पाता और वो वही निक्षेपित  हो जाती है; जिसके कारन जहा लहरे गतिशून्य हो जाती है वही बीच (समुद्र तट),  स्पिट,तम्बोलों ,बार आदि रेती(Sand) के स्ट्रक्चर्स बन जाते है.
             जहा महाद्वीप और द्वीप पास मे हो वहां समुन्दर का तल उथला होता है.   जिसके कारन समुन्दर का पानी भी बहुत उथल हो जाता है.  तथा समुन्दर की लहरे  वहां समुन्दर उथल होने कारन मंद हो जाती है,  जिसके कारन समुन्दर ने लाई हुई रेती वहा निक्षेप (जमा) हो जाती है .  ऐसे कई  बरसो की समुन्दर  की रेती कि निक्षेप (जमा / Deposition) होने की प्रोसेस  से रेती का एक ब्रिज बन जाता है; जिसे तम्बोलों (Tombolo)कहते है.

        तम्बोलों (Tombolo) कैसे फॉर्म होता है ?  और राम सेतु कैसे फॉर्म हुआ ?  उसकी कुछ चित्र निचे दिए हुए है.  जिसमे  स्टेज  बाय स्टेज  उसका निर्माण कैसे होता है वह चित्रित किया है .


   तम्बोलों फॉर्म होने की 1 St Stage:- 
      पहले तो जो भी रेती लायी हुई हो वह समुन्दर किनारे पर लहरों की  पत्थरोंके साथ टकराव  होने से लहरो की गति खत्म होने लगती हैऔर रेती  निक्षेपित हो जाती है जिससे  'बीच'  (जो महाद्वीप तथा द्वीप दोनों के किनारो पे ) बनती है 
 राम सेतु  फॉर्म होने की 1 St Stage:-
     उसी तरह  पम्बन आइलैंड और मन्नार आइलैं  के समुन्दर किनारे पर लहरों की  पत्थरोंके साथ टकराव  होने से लहरो की गति खत्म होने लगी ; और जो भी रेती लायी हुई थी , वह रेती  निक्षेपित होकर पम्बन आइलैंड और मन्नार आइलैंड पे 'बीच' बने.
1St stage of formation

    

तम्बोलों फॉर्म होने की 2 nd Stage :- 

     बाद में वही निक्षेपित 'बीच' (जो महाद्वीप तथा द्वीप दोनों के किनारो पे बना  'बीच ' ) की रेती  समुन्दर मे लहरों की गति कम कर देती है और जैसे जैसे गति कम होती है,  महाद्वीप से द्वीप की ओर तथा द्वीप से महाद्वीप के ओर (एक दूसरे की तरफ) रेती एक लाइन में जमा होने लगती है .

                                             राम सेतु  फॉर्म होने की 2 nd Stage :-
               उसी तरह  बाद में वही निक्षेपित बीच (पम्बन आइलैंड और मन्नार आइलैंड के 'बीच' ) की रेती  समुन्दर मे लहरों की गति कम करने लगी; और जैसे जैसे गति कम होती गई  पम्बन आइलैंड से  मन्नार आइलैंड की ओर तथा  मन्नार आइलैंड से पम्बन आइलैंड के ओर (एक दूसरे की तरफ) रेती एक लाइन में जमा होने लगी.
2nd Stage of formation





तम्बोलों फॉर्म होने की 3 rd Stage :-

     वही रेती जमा होते होते एक लाइन में एक स्ट्रक्चर बना देती हे जो महाद्वीप और द्वीप को एक दुसरे से जोड़ता है .  उसी रेती के ब्रिज स्ट्रक्चर को ही तम्बोलों कहते हैं .

                                                   राम सेतु फॉर्म होने की 3 rd Stage :-
       वही जमा हुई रेती ने एक लाइन में एक स्ट्रक्चर बना दिया और पम्बनआइलैंड और मन्नार आइलैंड को एक दुसरे से जोड दिया. रेती के उसी स्ट्रक्चर के ऊपर , यानि तम्बोलों  के ऊपर पत्थर डालकर रामायण काल में  'श्री रामचंद्र भगवान' ने अपनी वानर सेना तथा निल और नल के साथ मिलकर सेतु बनाया  हो जिसे राम सेतु कहते है.  

3rd Stage of formation
            
              तो पूरी घटना देखी जाये तो,  मेरे हिसाब से जिस समय रामायण का काल था तब यह तम्बोलों पूरी तरह से तैयार  न हुआ था;  या वो तम्बोलों समुन्दर के पानी के स्तर के निचे उथली गहराई पे था;  जिसके कारन राम तथा वानर सेना को वह सेतु बनान पड़ा था.  लेकिन महत्व  की बात तो ये है के,  वो सेतु उन्होंने  वही बनाया  जहा पानी पहलेसे ही तम्बोलों  के कारन उथला हुआ था.  यानि राम तथा निल और नल और वानर सेना का उतना सखोल  समुद्र विज्ञानं का अभ्यास था;  जिसके कारन उन्होंने वही ठिकान सेतु के लिए चुना. और सेतु उसके ऊपर से पत्थर डालकर बनाया. और श्रीलंका तक पहुंचे.




रहा सवाल  'वह सेतु धुंदला या टुटा फूटा क्यों दिखाई देता है'?  


उत्तर है :-
         आज जो तम्बोलों  दिखाई देता है वह टुटा  फूटा दिखाई पड़ता है ; क्योंकि तम्बोलों  पूरी तरह तैयार होने के बाद फिर से समुन्दर कि लहरे वातावरण बदलने के कारन तथा हवा के तेज बहने  के कारन तम्बोलों की रेती लहरों की तेज बहाव के दिशा मे बिखरने लगी , और  निचे की  satelite   इमेज में जैसा  धुंदला (टुटा  फूटा) सेतु  है वैसे दिखने लगा है .  जिसकी प्रक्रिया निचे दिए इमेज से स्पष्ट हो जाएगी.

satelite  image 
               यह नैसर्गिक पुनर्चक्रीत प्रक्रिया है .  निसर्ग का नियम ही है की 'जो भी चीज हो वो नए से बनती है फिर टूट जाती है फिर नए से बनती है फिर टूट जाती है' (हम उसे नेचर का अपने खुद की बैलेंसिंग का साइकिलिंग का नियम बोल सकते है).  हालखी  उसकी जगह और समय निश्चित नहीं होती .



यह मेरा साइंटिफिक अनुमान है 



Friday 8 May 2020


       Today I am going to tell you about such a mystery, which has been mentioned since Ram's time. In the Ram's period about which people say that , 'Sri Ramachandra Bhagwan' together with his monkey army and Nil and Nal built that engineering structure (bridge); Which is still located in the same place. But it has become a bit foggy. Ram Sethu is also known as the Adams Bridg.

Ram Setu

         Ram Setu  is a bridge built over the Arabian Sea. This Ram Setu connets to Rameswaram village (Pamban Island) in Ramanandapuram district of Tamil Nadu state of India  &  (Mannar Island) Mannar village in Mannar district of  Sri Lanka.

Ram Setu and  satellite position of Ram setu (with map link) are given in the image below.

Ram Setu 



        



Satellite image
                                                                 

              According to the mythology of Hinduism, this Ram Setu (bridge) was built by Lord Rama to reach & save Sita. People say that the water here (over the Rama Setu). is very shallow and we can easily walk over it.       

 Scientists say that this is a natural bridge made of coral which is  harden stone boulder which is submerged in the sea water. Which is later buried by the sea sand.
      Some scientists say that the sand there is 6,000 years old, while the stones there are 4000 years old, in between which there was the Ram period was present, it is possible that there the Ram setu (bridge) was built by Ram with the army of monkeys during the Ram period itself. No historical evidence has yet been found ;  Except that it has been mentioned in Ramayana, and that reference is still being seen in the true situation.
   
        It is mentioned in the Ramayana, that the bridge was made from floating stones (which floated by writing Rama on it). Surprisingly, such floating stones exist around Rameswaram.
According to geologists, during the eruption of volcano,  when the lava containing gas and its foam comes over the ground, it cools rapidly;  Due to which a stone is formed in which there are many empty holes of gas is present .  The same stone is called as Pumice. They can float above the water due to it having a lot of air filled holes, but what after that hole is filled with water? In these days, the holes must be filled with water; So how will they swim? The answer could not be found.
      

Anyway, till today, we must have read all this somewhere, but as always we have to go ahead of it.

           My geology study shows that Rama Setu is a 'Tombolo'.  Tombolo is a geological structure, which is formed by the deposition process of the sand in the shallow sea.   Tombolo  is a filled sand bridge connecting the main continent and the island together.


Tombolo


  How is Tombolo  and Ram Setu made?

Answer is :  

    The sea wave brings with it a lot of sand and it floats in the sea water due to the speed of the sea waves, but when the speed of the waves decreases, the water is unable to lift it and it gets deposited; Due to which the wave becomes motionless. because of it  Beach, Spit, Tombolo, bar,  such depositional structures of sand are formed.
 
    The sea floor is shallow where the continent and islands are nearby. Due to which the sea water also becomes very shallow. And the sea waves are dimmed due to the sea being shallow there ;   due to which the sand which is brought in the sea is deposited there. The several years process of depositing   of sea sand ,  creates a bridge of sand. Which is called Tombolo.


      How does Tombolo Form? And how did Ram Sethu form? Some of his pictures wise stages  are given below.  which is help to understand explanation  how  stage by stage Tombolo & Ram Setu Formed .

1 St Stage of  Tombolo  Formation: -

  In the past, whichever sand has been brought, the velocity of the waves is decreases due to collision with the stones on the sea shore, and because of that sand is start  deposited, which causes the formation of  'Beach' (which is at the edge of both the continent and the island).


 1 Stage to be Ram Setu Formation: -

     In the same way, velocity of the waves is decreases due to collision with the rocks on the shore of Pamban Island and Mannar Island; And whatever sand was brought, that sand is deposited  on the shore of Pamban Island and Mannar Island.


1St stage of formation



2 nd Stage of Tombolo Formation: -

         Later, the same deposited 'Sand Beachs' (which is the 'Beach' at the edge of both the continent and the island) is reduces the speed of waves in the sea and as the speed reduced , so the sand is begin to  accumulate in a line from continent to island and from island to continent  (towards each other) .

2 nd Stage to be Ram Sethu Formation : -

       In the same way the waves of the same deposited 'Sand Beachs' ('Beach' of Pamban Island and Mannar Island) started to reduce the speed of the waves in the sea; And as the speed decreased, the sand started to accumulate in a line from Pamban Island towards Mannar Island and from Mannar Island towards Pamban Island (towards each other).

 
2 nd stage of  formation



 3 rd Stage of  Tombolo Formation: -

       The same sand deposited  makes a depositional structure of Sand forming a line that connects the continent and the island to each other. The bridge structure of the same Sand forming a line which connects the continent and the island to each other is called Tombolo .


3 rd Stage to be  Ram Setu Formation: -

        The same accumulated sand formed a structure in a line (Tombolo) which  connected Pamban island and Mannar  Island with each other.   'Sri Ramchandra Bhagwan' together with his monkey army and Nil and Nal have built a bridge  On the same structure of sand Tombolo;  by putting stones  during the Ramayana period, which is called as Ram Setu.

3 rd Stage of formation

        If we see the whole incident, according to me; when the time of Ramayana was there,Tombolo structure was not completely formed; Or was it at the shallow depth below the water level of the sea. Due to which Ram and the army of monkeys had to make that bridge.   But it is a matter of importance that;  they was made a bridge where the water level was already shallow due to Tombolo structure has under developing .  That means  Ram , Nil , Nal and Vanar Sena had such a strong practice of oceanography,  Due to which he chose the same place for the bridge.  And the bridge was made by putting stones on it. And reached Sri Lanka.


      'Why does that bridge appear to be broken or damaged '?

    the answer is :-
                     Today the Tombolo can be seen broken, after the Tombolo were fully Formed ,  the sea  waves started to increase their velocity  due to changes  in the atmosphere and  strong flow of the wind.  because of wich Tombolo started to disintegrate in the direction of the strong current of the waves, and It has started appearing as  the satelite image showing below. Whose process of braking of tombolo will be clear from the image given  below.




     This is a natural recycling process. The law of nature is that 'whatever is made ,it breaks. it again  made then again breaks' (we can call it Nature's own balancing rule of cycling). But His place and time are not fixed.


   This is my scientific guess with explanation.





Tuesday 7 April 2020


     Today I am going to tell you about a mysterious pool which is in India, and it is said that scientists have not been able to find the depth of the water pool till date. Also, he has not been able to find out where the source of water is come from. That is Bhimkund.

 

 Bhim kund

        Bhim kund is a natural water source; Which is located in Bajna village in Chhatarpur district of Madhya Pradesh state, India.
         Bhim kund and its satellite position (with map link) is given in the image below.



satellite image of Bhim kund

          From the local administration to foreign scientists and discovery channels have tried to find the depth of Bhim kund, but no one has been able to measure its depth. It is said under the local residents that "whenever there is a natural disaster in the Asian continent like earthquake, flood, storm, tsunami, it happens, then the water of the pool starts to rise automatically, and the water of this Bhim Kund is very clear".  This means that there is also a flow in this pool, due to which the water has improved cleanly, if there is no flow, then the water starts to get bad smell and quality.  Even today, scientists do not have any answer to the depth of the Kund  and whenever a catastrophe is coming, why does the water level of this Kund  rise?

 
       Anyway, till today, we must  have read all this, but we have to go ahead.


    How did Bhima Kund become?

        From my study, it is known that this Bhimkund is a doline. This doline is such a geological structure, which is mainly seen in the area of ​​limestone. Because limestone dissolves easily in water.
       Some resistivity method of geophysics techniques have shown that in the area of ​​Bhimkund , even the upper part of the earth's crust is consists of variate  rocks, it also contains limestone. Below The Shale , Sandstone ; at around 60 meters bottom limestone has been found , which is also very thick.
       If seen, according to geology, if such a stone completely dissolves in water, a large cave is formed inside the ground, due to which the stones of the upper part are lose support and they are fall  under; Because of which it becomes a hole. And along with the strong currents of water flowing from inside the cave, those loose stones also flow away.  Because of which it looks like a steep vertical cave; Which is filled with water.  At the same time, many small-diameter and high-length caves inside the ground are formed by the reaction of limestone with water;  Through which currents of water flow. After all,either it comes again on the land in the form of river or remains as  source of ground water and stays in the land for many years.
        After seeing the same Bhim kund well, it seems that by the same way this Bhim kund has originated. The same process of dissolving the limestone  under the Bhim Kund with water, which started many years ago;  Because of that, large caves in that part of the ground were also built inside the ground, due to which the upper part of the stones were no longer supported and they fell down ; due to which it became a hole. And later felt down stones inside the cave are flows away With flowing water, which led to it was as seen as a vertical cave which became Bhim Kund. such way  Bim kund may originated.


 why the strong currents of water flow into the lower part of Bhimkund?  What is the depth of Bhim Kund?  The question has not yet been resolved even properly.


Image showing how the caves below ground are connected with each other & how water is flow from those. 



    Why do strong currents of water flow into the lower part of Bhim kund?


          Along with the Bhim Kunda, a number of small diameter and high-length caves inside the land are formed by the reaction of limestone  with water. Through which the strong currents of water flow, due to that the water of Bhima Kund is also very clean.  And after all, on the far side again, as a river, it must have come over the land, or it has become remain as a huge source of ground water and is flowing in the land for many years.


   What is the depth of Bhima Kund?


         Many such underground caves connected to each other will also be on the lower part, through which strong currents of water will flow from one to the second and then second to third, due to which we are not able to reach there,  And also we are not able to measure its depth.  And that source is so big that we are not able to practice it even after dehydrating it. That is my scientific estimate.
         And now remain about experience of residents who say that if natural disaster like earthquakes, floods, hurricanes,  tsunamis are going to happen,  then the water of the reservoir automatically starts to rise. according to my observations whenever flood and earthquake arising the ground water level is increases or level goes down.  At that time the underground pressure increases,  so where the pressure is less , the water gets pushed  towards (The pressure is lower towards upper part of ground rather than lower  side ; so it is pushed on the same {upper low pressure} side, and that is why the water level rises).  Due to this, even in Bhim kund, when natural catastrophe like earthquakes, floods, tsunamis occur, may the water level will rise.

       This is my scientific guess.

Sunday 1 March 2020


       आज मै आपको  भारत के एक ऐसे रहस्यमयी कुंड के बारे में बताने जा रहा हु जिसके  बारे में कहा जाता है कि पानी की कुंड की गहराई का पता आज तक वैज्ञानिक भी नहीं लगा पाए हैं .  साथ ही में वह पानी की स्त्रोत कहा से आती है  पता नहीं लगा पाए है . वह है  भीम कुण्ड .

भीम कुण्ड 


       भीम कुण्ड एक नैसर्गिक पानी का स्त्रोत है ; जो भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के बजना गांव मैं स्थित है .
                         भीम कुण्ड और उसकी सॅटॅलाइट पोजीशन (मैप लिंक के साथ )नीचे की इमेज में दिई है.
           
  
Satellite image of Bhimkund
            भीम कुण्ड  की गहराई पता करने की कोशिश स्थानीय प्रशासन से लेकर विदेशी वैज्ञानिक और डिस्कवरी चैनल तक ने की है, लेकिन कोई इसकी गहराई नाप नहीं पाया है.  स्थानीय रहिवासी लोगो कहते  है कि    " जब भी एशियाई महाद्वीप में कोई प्राकृतिक आपत्ति  जैसे भूकंप,बाढ़,तूफान,सुनामी ;  घटने वाली होती है, तो कुंड का पानी अपने आप बढ़ता है, और इस भीम  कुंड का पानी  बिलकुल साफ है ".    इसका मतलब है के इस कुंड में बहाव भी है जिसके कारण पानी साफ सुधरा है, जब की अगर बहाव नहीं  होता तो पानी ख़राब होने लगता. आज भी वैज्ञानिकों के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि कुंड की गहराई कितनी है ?, और जब भी कोई प्रलय आने वाला होता है तो इस कुंड का जलस्तर क्यों बढ़ जाता हैं.?

      खैर जो भी हो आज तक तो ये सब हमने कही न कही पढ़ा ही होगा पर हमें उसके आगे चलना हैं. ।

       
    भीम कुण्ड कैसे बना ?         

         मेरे स्टडी से तो पता लगता है की यह भीमकुण्ड एक डोलाइन(Doline) हे.  यह डोलाइन एक ऐसी भूशास्त्रीय संरचना है, जो मुख्यतर लाइमस्टोन (चुना पत्थर) के एरिया में दिखाई देती है. क्योँकि लाइमस्टोन (चुना पत्थर)पानी में आसानी से घुल जाता है.

       कुछ रेजिस्टिविटी भूभौतिकी तकनीकों से मालूम पड़ा है की भीमकुण्ड की एरिया में भी पृथ्वी की सतह(क्रस्ट) के सबसे ऊपरी हिस्से में कही पत्थरोंके प्रकार प्रतीत हुए है उसमे लाइमस्टोन (चुना पत्थर) भी है.  शेल, सैंडस्टोन (बलुआ पत्थर) के निचले हिस्से  में करीब ४० मीटर के आस पास लाइमस्टोन(चुना पत्थर) का एक थर होने का पता चला  है, जिसकी मोटाई भी बहुत हैं.

      देखा जाये तो भूशास्त्र के  हिसाब से  ऐसा थर अगर पूरी तरह से पानी में घुल गया तो जमींन  के उस हिस्सें  में बड़ी गुफाये जमींन के अंदर बन जाती है , जिसके कारण उपरी हिस्से के पत्थरोंको सहारा नहीं रहता और वो नीचे धस जाते है ;  जिसके कारण वह छेद बन जाता है; और गुफा के अंदर से बहने वाले पानी के तेज धाराओं के साथ वह धसे पत्थर भी बह जाते है,  जिसके कारण वह एक खड़ी गुफा के जैसे दीखता है;  जो पानी से भरा हो.  साथ ही में इसी तरह जमींन के अंदर छोटी व्यास वाली और उच्च लम्बाई वाली कई सारी  गुफाये पानी के साथ घुलने की लाइमस्टोन (चुना  पत्थर) के  रिएक्शन से बनती है;  जिनमे से होकर पानी की धाराएँ बहती रहती है; और आखिर कही बहुत दूर पर फिर से नदी के रूप में ज़मीन  के ऊपर आती है, या फिर भूजल कि स्त्रोत बनके ज़मीन में ही बरसो तक रहती हैं.

      वही भीमकुण्ड को अच्छे से देखने के बाद जान पड़ता है की ऐसे ही इस भीमकुण्ड की उत्पत्ति हुई हो. भीम कुंड के निचे की उसी लाइमस्टोन (चुना पत्थर) की पानी के साथ सतत कि घुलने की प्रोसेस जो की बहुत साल पहले से शुरू हुई थी, उसकी  वजह से जमींन के उस हिस्से  मे बड़ी गुफाये जमींन  के अंदर भी बनी; जिसके कारण ऊपरी हिस्से के पत्थरों को सहारा नहीं रहा और वो नीचे धस गए,  जिसके कारण वह छेद बन गया. और गुफा के अंदर से बहने वाले पानी के तेज धाराओं के साथ वह धसे पत्थर भी बाद मे बह गए;  जिसके कारण वह एक खड़ी गुफा के जैसे दीखने लगा जो भीम कुंड बन गया .
       
       पानी की तेज़ धाराएँ भीमकुण्ड के निछले हिस्से मे क्यों बहती है ?  भीम कुंड की गहराई कितनी है?  यह  सवाल भी अभीतक ठीक से नहीं सुलझ पाया हैं.



इमेज  यह जानने के लिए कि गुफाये  किस तरह से जुड़ी हुई होती हैं,  और कैसे पानी जमीन  अंदर से गुफावो  से बहता है. 


   पानी की तेज़ धाराएँ भीमकुण्ड के निछले हिस्से मे क्यों बहती हैं. ?

        भीम कुंड के साथ में ही, जमींन के अंदर  छोटी व्यास वाली और उच्च लम्बाई वाली कई सारी गुफाये पानी के साथ घुलने की लाइमस्टोन (चुना  पत्थर) के रिएक्शन से बनी है। जिनमे से होकर पानी की तेज़ धाराएँ बहती रहती है, उसी के कारण भीम  कुंड का पानी भी बिलकुल साफ है. और आखिर कही बहुत दूर पर फिर से जमींन पर नदी के रूप में जमींन के ऊपर वो धराये आती होगी या फिर भूजल कि बहुत बड़ा स्त्रोत बनके जमींन में ही बरसो तक बह रही है .

  भीम कुण्ड की गहराई कितनी है? 

       ऐसे कही सारी एक दूसरे को जुडी हुई अनेक भूमिगत  गुफाये निचली हिस्से  पर भी होगी  जिससे होकर पानी की तेज धाराएँ एक से होकर दूसरे और दूसरे से होकर तीसरे में बहती होगी; जिसके कारण वहा  तक पहुंचना मुनकिन नहीं हो पा रहा है. और हम उसकी गहराई नहीं नाप पा रहे है. और वह स्त्रोत इतना बड़ा है की हम उसे निर्जल  कर के भी उसका अभ्यास नहीं कर पा रहे है.

      और रही बात  स्थानी रहिवासियों के कहने की, की प्राकृतिक आपत्ति  जैसे भूकंप,बाढ़, तूफान, सुनामी; घटने वाली होती है, तो कुंड का पानी अपने आप बढ़ने लगता है. तो मेरे हिसाब से भूकंप और बाढ़ जब आती है तो उसका परिणाम भूजल में होता ही है ,और उसका स्तर ऊपर निचे होता रहता है.  उस समय भूमिगत दबाव (प्रेशर) बढ़ता है ;तो जहा दबाव (प्रेशर) कम हो वहाँ पानी ढकेला चला जाता है (जमिन का दबाव जहा जमींन के ऊपर की तरफ कम होता है;  तो उसी तरफ वो धकेला जाता है,  और उसी कारण जलस्तर बढ़ता है).  उसी के कारण भीमकुण्ड में भी जब प्राकृतिक आपत्ति  जैसे भूकंप,बाढ़, सुनामी ;घटने वाली होती है, पानी कि स्तर बढ़ता होगा.

     यह मेरा साइंटिफिक अनुमान है.